श्री साँवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान
जाटों का मोहल्ला, चन्देरिया, चित्तौड़गढ़ (राज.)
पंजीयन क्रमांक - 162/2001-2002
सम्पर्क सूत्र : 01472-256817,मो. - 9828536817
(संस्थान को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट प्राप्त है)
(उद्देश्य: मूक-बधिर, विमन्दित और दृष्टिहीन विकलांगों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण और छात्रावास की सुविधाएं दे पुनर्वासित करना)



Thursday, November 19, 2009

मानसिक विकलांगता के लिए आयोजित ‘बढ़ते कदम’ कार्यक्रम सम्पन्न




उद्गाटन के अवसर पर अतिथिगन 



नेशनल ट्रस्ट के अनिरुध कुमार के साथ संस्थान के संथापक सचिव ओ. पी. जोशी 

चित्तौड़गढ़ 17 नवम्बर। श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान, चित्तौड़गढ़ एवं राष्ट्रीय न्यास नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'बढ़ते कदम' कार्यक्रम राष्ट्रीय स्वपरायणता, प्रमस्तिष्क घात, मानसिक मंदता और बहु निःशक्ताग्रस्त व्यक्ति के लिए आयोजित किया गया। 

             जानकारी देते हुए संस्था सचिव मंजीतसिंह गरेवाल ने बताया कि राष्ट्रीय न्यास के उद्देश्य एवं योजनाओं पर एलसीडी प्रोजेक्टर से बढ़ते कदम टीम द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास विभाग उपनिदेशक श्रीमती अंशु भटनागर,समारोह की अध्यक्षता अति. परियोजना समन्वयक,सर्वशिक्षा अभियान सुरेश शर्मा, कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग श्रीमती मीना शर्मा, भंवरलाल सिसोदिया, सहायक परियोजना अधिकारी सर्वशिक्षा अभियान लक्ष्मीलाल सुखवाल, थे। कार्यक्रम में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, संदर्भ शिक्षक, केयर गिवर, अभिभावक आदि को मानसिक विकलांगों के लिए राष्ट्रीय न्यास की अनुदानित योजनाओं की जानकारी, ट्रस्ट की टीम द्वारा दी गई। 

                     वरिष्ठ नागरिक मंच चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष नवरतन पटवारी, आर.सी.डाड महासचिव, भंवरलाल सिसोदिया महासचिव, बद्रीलाल भट्ट संयुक्त सचिव, जगदीश व्यास, संगठन मंत्री, ओमप्रकाश सनाढ्य, अभयकुमार विराणी संयुक्त सचिव, बिहारीलाल बांगड़, लक्ष्मीनारायण दशोरा, रघुनाथ मंत्री, ओमस्वरूप सक्सेना आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सम्मिलित राष्ट्रीय न्यास की टीम में बिहार से अनिरूद्ध कुमार शर्मा, दिल्ली से कपिल अग्रवाल तथा रामविलास, पश्चिम बंगाल से श्रीमती शम्पा श्रीनिवासन, श्रीमती पापिया राय तथा श्रीमती सुमिता बसाक थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रीति अजमेरा ने किया। अंत में आभार संस्था प्रधान ओमप्रकाश जोशी ने किया। इससे पूर्व बढ़ते कदम टीम के आगन्तुक सभी अतिथियों का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। 

Om Prakash Joshi




No comments: