श्री साँवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान
जाटों का मोहल्ला, चन्देरिया, चित्तौड़गढ़ (राज.)
पंजीयन क्रमांक - 162/2001-2002
सम्पर्क सूत्र : 01472-256817,मो. - 9828536817
(संस्थान को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट प्राप्त है)
(उद्देश्य: मूक-बधिर, विमन्दित और दृष्टिहीन विकलांगों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण और छात्रावास की सुविधाएं दे पुनर्वासित करना)



Tuesday, September 14, 2010

हमारा पता और उद्देश्य

श्री साँवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान
जाटों का मोहल्ला, चन्देरिया, चित्तौड़गढ़ (राज.)
   पंजीयन क्रमांक - 162/2001-2002
सम्पर्क सूत्र : 01472-256817,मो. - 9828536817
(संस्थान को आयकर अधिनियम 1961 की धारा 80 जी के अन्तर्गत छूट प्राप्त है)
(उद्देश्य: मूक-बधिर, विमन्दित और दृष्टिहीन विकलांगों के लिए शिक्षण, प्रशिक्षण और छात्रावास की सुविधाएं दे पुनर्वासित करना)

चित्तौडगढ जिला स्तरीय निशक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता-2010 की फोटो रपट







 श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग सेवा संस्थान तथा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चित्तौड़गढ़ के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय जिला स्तरीय निःशक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता 2010 का शुभारम्भ 14 सितम्बर मंगलवार को चन्देरिया स्थित श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय परिसर में किया गया। जानकारी देते हुए संस्था सचिव मंजीतसिंह गरेवाल ने बताया कि मंगलवार को जिला स्तरीय निःशक्तजन खेलकूद प्रतियोगिता 2010 का शुभारम्भ प्रातः 11 बजे सीनियर बिजनेस एसोसिएट, भारतीय जीवन बीमा निगम के एल.एल. आगाल के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जेसीस राज्य समन्वयक आर.एन. डाड थे व विशिष्ट अतिथि रवि सोनी थे। कार्यक्रम के प्रारम्भ में बधिर बालिका पूजा वैष्णव द्वारा ‘‘म्हारा छैल भंवर रो कांगसियो........’’ गीत पर राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति दी गई। 
इस दो दिवसीय आयोजन में 85 मूकबधिर, मानसिक विकलांग, दृष्टिहीन और शारीरिक विकलांग बच्चे भाग ले रहे हैं जिसमें प्रथम दिन कुर्सी रेस, जलेबी रेस, रूमाल झपट्टा, चम्मच रेस, 50 मीटर दौड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई जो जूनियर एवं सीनियर छात्र/छात्रा वर्ग में विभाजित थी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने संस्थान की गतिविधियों का अवलोकन करते हुए निःशक्त सेवा को ईश्वरीय सेवा बताया। इस अवसर पर रवि सोनी द्वारा विद्यालय को एक व्हील चेयर भेंट की। कार्यक्रम का संचालन समाज सेविका श्रीमती प्रीति अजमेरा ने किया। प्रतिवेदन संस्था सचिव मंजित सिंह गरेवाल ने पढ़ा, अतिथियों का स्वागत संस्था उपाध्यक्ष हरीश पुरोहित ने किया। अंत में आभार प्रतियोगिताओं के मुख्य निर्णायक ओमप्रकाश जोशी ने व्यक्त किया। प्रतियोगिता के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक शरद शर्मा भी उपस्थित थे। 
इस प्रतियोगिता में कट्स मानव विकास केन्द्र द्वारा संचालित ‘आईपेप’ के दो निःशक्त विद्यार्थियों ने भी भाग लिया। प्रतियोगिता के दूसरे व अंतिम दिन बुधवार को शेष प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी एवं समापन प्रातः 11.30 बजे विद्यालय प्रांगण में होगा। 


(ओमप्रकाश जोशी)
संस्थापक सचिव