चित्तौड़गढ़ 27 अक्टूबर। सर्वशिक्षा अभियान द्वारा आज प्रातः जिलास्तरीय विशेष आवश्यकता वाले बालक-बालिकाओं की खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ माननीया डॉ. आरूषी मलिक जिला कलेक्टर, चित्तौड़गढ़ ने किया।
जानकारी देते हुए संस्था सचिव मंजीत सिंह गरेवाल ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थानीय श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय, जाटों का मोहल्ला, चन्देरिया, चित्तौड़गढ़ के दस मूक-बधिर बालक-बालिकाएं भाग ले रही है। दोपहर तक आयोजित 100 मीटर रेस सीनियर बधिर छात्र वर्ग में प्रथम अजय लौहार, 100 मीटर रेस सीनियर बधिर छात्रा वर्ग में प्रथम पूजा गढवी, चम्मच रेस सीनियर बधिर छात्रा वर्ग में प्रथम निलोफर मन्सूरी, चम्मच रेस जूनियर बधिर छात्र वर्ग में प्रथम दीपक धोबी रहें।
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में 11 ब्लॉक में से प्रथम चित्तौड़गढ़ ब्लॉक रहा जिसमें श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय के पांचो छात्रों ने साहसिक प्रदर्शन किया। जिसमें राकेश लबान, राहुल पालीवाल, अजय लौहार, बुधाराम कुमावत और निलोफर मन्सूरी छात्रा थी।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय की बधिर छात्रा पूजा वैष्णव ने राजस्थानी नृत्य ‘‘म्हारा छैल भंवर रो कांगसियों ....’’ पर किया।
(मंजीत सिंह गरेवाल)
संस्था सचिव
जानकारी देते हुए संस्था सचिव मंजीत सिंह गरेवाल ने बताया कि सर्वशिक्षा अभियान आयोजित जिलास्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थानीय श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय, जाटों का मोहल्ला, चन्देरिया, चित्तौड़गढ़ के दस मूक-बधिर बालक-बालिकाएं भाग ले रही है। दोपहर तक आयोजित 100 मीटर रेस सीनियर बधिर छात्र वर्ग में प्रथम अजय लौहार, 100 मीटर रेस सीनियर बधिर छात्रा वर्ग में प्रथम पूजा गढवी, चम्मच रेस सीनियर बधिर छात्रा वर्ग में प्रथम निलोफर मन्सूरी, चम्मच रेस जूनियर बधिर छात्र वर्ग में प्रथम दीपक धोबी रहें।
रस्सा कस्सी प्रतियोगिता में 11 ब्लॉक में से प्रथम चित्तौड़गढ़ ब्लॉक रहा जिसमें श्री सांवलिया बहुउद्देशीय विकलांग विद्यालय के पांचो छात्रों ने साहसिक प्रदर्शन किया। जिसमें राकेश लबान, राहुल पालीवाल, अजय लौहार, बुधाराम कुमावत और निलोफर मन्सूरी छात्रा थी।
कार्यक्रम के शुभारम्भ में विद्यालय की बधिर छात्रा पूजा वैष्णव ने राजस्थानी नृत्य ‘‘म्हारा छैल भंवर रो कांगसियों ....’’ पर किया।
(मंजीत सिंह गरेवाल)
संस्था सचिव
No comments:
Post a Comment